राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड को मिलेगा प्रबंधन का जिम्मा:
बैठक में यह सहमति बनी कि मध्यप्रदेश राज्य सहकारी डेयरी फेडरेशन और उससे जुड़े दुग्ध संघों का प्रबंधन अगले पांच वर्षों तक राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक स्वीकृतियां प्राप्त कर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में अग्रणी बनाकर किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय बोर्ड को यह दायित्व सौंपने पर सहमति बनी है। इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर सहकारी अधिनियम में संशोधन भी किया जाएगा।

प्रदेश में दुग्ध उत्पादन के बेहतर आंकड़े Better figures of milk production in the state:
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश देश में दुग्ध उत्पादन में अग्रणी है। प्रदेश में प्रतिदिन 5.5 करोड़ लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है। प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता के मामले में मध्यप्रदेश का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। जहां देश में प्रति व्यक्ति 459 ग्राम दूध उपलब्ध है, वहीं मध्यप्रदेश में यह आंकड़ा 644 ग्राम है। अगले पांच वर्षों में प्रदेश का दुग्ध उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य है, जिसके लिए सहकारी आंदोलन को मजबूत किया जाएगा और किसानों एवं पशुपालकों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के प्रयास Efforts to increase milk production:
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के लगभग 40,000 ग्रामों में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। वर्तमान में 10 से 15 हजार ग्रामों में दुग्ध उत्पादन की स्थिति संतोषजनक है, जबकि शेष ग्रामों में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय को आभार प्रकट किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top